Punjab Breaking News : श्री मुक्तसर साहिब में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

0
110
Punjab Breaking News : श्री मुक्तसर साहिब में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
Punjab Breaking News : श्री मुक्तसर साहिब में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

हजारों की संख्या में पहुंचे रहे श्रद्धालु, आज धार्मिक कार्यक्रमों के साथ होगी सियासी कॉन्फ्रेंस

Punjab Breaking News (आज समाज), मुक्तसर : प्रदेश में आज बड़ी संख्या में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सिख धर्म में आज का दिन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 40 मुक्तों के इतिहास के नाम से जाना जाता है। मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री मुक्तसर साहिब में आयोजित किया जाता है। इसी के चलते श्री मुक्तसर साहिब में आज माघी का शाही स्नान हो रहा है। यहां गुरुद्वारा श्री टूटी गंडी साहिब के सरोवर में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यह गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की दया और सिखों के पुनर्मिलन का प्रतीक है। इस बार यह मेला 11 जनवरी से शुरू हो चुका है। 14 जनवरी को यहां अखंड पाठ के भोग डाले जाएंगे। 15 जनवरी को नगर कीर्तन निकालने के साथ निहगों की घुड़दौड़, घोड़ों के मुकाबले होंगे। जिसके बाद पारंपरिक तौर पर मेले की समाप्ति हो जाएगी।

आज मुक्तसर में सजेगा सियासी मंच

पंजाब के फरीदकोट व श्री खडूर साहिब के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा व अमृतपाल सिंह खालसा ने नई राजनीतिक पार्टी गठित करने की तैयारी कर ली है। इस पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा जिसकी औपचारिक घोषणा आज मुक्तसर के माघी मेले पर होने वाले पंथ बचाओ पंजाब बचाओ नामक कांफ्रेंस में की जाएगी। पिछले दिनों सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा, जिसमें राज्य भर से साफ छवि वाले ऐसे पंथक नेता शामिल होंगे जो पंजाब को बचाना चाहते हैं।

शिरोमणि अकाली दल भी करेगा सियासी घोषणा

अकाल तख्त से मिली धार्मिक सजा पूरी करने और टांग की चोट से उभरने के बाद सुखबीर सिंह बादल एक बार फिर से सियासी मैदान में उतर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने ऐलान किया था कि माघी मेले के दौरान मुक्तसर में हर साल की तरह इस बार भी शिअद सियासी कॉन्फ्रेंस करेगा। उन्होंने कहा कि शिअद अभी खत्म नहीं हुआ है। शिअद पहले आराम कर रहा था। पर अब जाग चुका है। शिअद गुरु घर की सेवा करने वाली पार्टी है। शिअद के खिलाफ बयानबाजी पर सियासत हुई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : चाइनीज डोर से कटा युवक का गला, मौत