वाई. आर. सी. कैंप में राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों को मिला दूसरा स्थान

0
244
A five-day Youth Red Cross Camp
A five-day Youth Red Cross Camp

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कैंप 13 से 17 फरवरी 2023 तक रेड-क्रॉस भवन नारनौल में आयोजित किया गया। जिसमें जिला महेंद्रगढ़ के विश्वविद्यालय एवम् विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल थे।

राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ के यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. पविता यादव ने बताया कि इस कैंप में महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस टीम जिसमें निकिता, दीपिका, अनिशा, कविता, साहिल, राहुल, सत्येंद्र, अंकित, शुभम व हिमांशु शामिल थे, ने क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियो को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव, प्रो. विजय यादव, जितेन्द्र कुमार, डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. अशोक कुमार, प्रो. विकास, डॉ. नीतू शर्मा सहित स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –अस्पताल में उपचार के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाला सजायाफ्ता कैदी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें –  उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत का अनुदान : एडीसी

यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त

Connect With Us: Twitter Facebook