A fire in a telephone exchange building in Mumbai, about 100 people stranded: मुंबई में टेलीफोन एक्सचेंज इमारत में लगी आग, करीब 100 लोग फंसे

0
315

मुंबई। मुंबई में सोमवार को एक टेलीफोन एक्सचेंज इमारत में आग लग गई। इमारत की छत पर में 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह इमारत नौ मंजिला है और आग मुख्य रूप से तीसरे और चौथे मंजिल पर लगी हुई है। एमटीएनएल की इमारत में अपराह्न तीन बजे आग लग गई थी। यह इमारत उपनगरीय बांद्रा में स्थित है और यह दमकल सेवा केंद्र के पास ही स्थित है। उन्होंने बताया कि कामकाज का दिन होने की वजह से ज्यादा लोग इमारत में थे। इनमें से ज्यादातर एमटीएनएल के कर्मचारी हैं। अधिकारी ने बताया कि दमकल के 14 वाहन और एक रोबोट वाहन और एक एम्बुलेस समेत अन्य उपकरण आग को बुझाने के काम में लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने का काम और बचाव अभियान जारी है। इमारत की ऊपरी मंजिल और छत पर लोग फंसे हैं, उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है। समाचार चैनलों के फुटेज में इमारतों से निकलता हुआ धुआं दिख रहा है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।