A fierce fire broke out in a school in Liberia, two teachers and 26 children died:लाइबेरिया के एक स्कूल में लगी भीषण आग, दो शिक्षक और 26 बच्चों की मौत

0
237

 लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया के समीप एक स्कूल में आग लग गई जिसमें 26 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो शिक्षकों की भी मौत हो गई है। घटना में कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। आपात सेवाओं ने राष्ट्रपति जॉर्ज वीह को बताया कि 28 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता सोलो केल्गबेह ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति जॉर्ज वीह ने घटनास्थल का दौरा किया। बचाव कार्य जारी है।