कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

0
395
A farmer died while spraying insecticide
A farmer died while spraying insecticide

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के गांव मंजूरा में गेंहू की फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय दवाई चढऩे से एक किसान की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया।परिजनों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।

जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि गांव मंजूरा निवासी 45 वर्षीय किसान हेमद खेतीबाड़ी करता था। इसके साथ वह लड़की का फर्नीचर बनाने का काम भी कर लेता था। हेमद ने डेढ़ एकड़ जमीन ठेके पर लेकर गेंहू की फसल उगाई हुई थी। बीते बुधवार को हेमद गेंहू की फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान किसान को दवाई चढ़ गई। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां हेेमद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे से परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

छिड़काव करते समय हेमद को दवाई चढ़ी

किसान हेमद परिवार मे अकेला कमाने वाला था। हेमद तीन बच्चों का पिता था। एक लड़की है जो शादीशुदा है और दो लड़के अभी कुंवारे है। किसान हेमद की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं पुलिस ने किसान हेमद के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

एएसआई सुलतान सिंह ने बताया कि हेमद खेतीबाड़ी करता था। खेत में दवाई का छिड़काव करते समय उसे दवाई चढ़ गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस मामले में 174 की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही परिवार वालों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : वाहन चालक यातायात नियमों का करें पालन : उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook