Patiala News : शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में किसान की मौत

0
98
शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में किसान की मौत
शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में किसान की मौत

Patiala News (आज समाज), पटियाला : शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक और किसान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कौर सिंह के रूप में हुई है। उसकी उम्र की 65 वर्ष थी और संगरूर के ब्लॉक घोड़े का रहने वाला था। वह पिछले करीब 10 दिन से शंभू बॉर्डर पर चल रहे धरने में शामिल था। कौर सिंह के साथी किसानों ने परिवार को बताया कि उसे उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। किसान जत्थेबंदियों ने पंजाब सरकार से मृतक किसान के परिवार को सरकारी नौकरी देने व उचित आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।

अब तक हो चुकी 12 किसानों की मौत

किसान नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान आंदोलन दो में अभी तक कुल 12 किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। सरकार के जिद्दी रवैये के चलते बेकसूर किसान अपनी जिंदगी से हाथ दो रहे हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इस मौके पर बॉर्डरों पर आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर की जाने वाली महापंचायतों में किसानों को बड़ी गिनती में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से ही एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत कर्जे माफी व अन्य मांगों को पूरा कराके ही किसान जत्थेबंदियां दम लेंगी।