A farmer died in a tractor rally, Delhi police accused of firing: ट्रैक्टर रैली में एक किसान की मौत, दिल्ली पुलिस पर गोली चलाने का आरोप

0
504

नई दिल्ली। किसानों की ट्रैक्टर परेड आज हिंसक हो गई। दिल्ली के आईटीओ में बवाल के दौरान उत्तराखंड के रहने वाले एक व्यक्ति नवनीत सिंह के की मौत होने की खबर आ रही है। एक तरफ जहां प्रदर्शनकारियों नेपुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर रैली मेंशामिल उपद्रवी लोग आईटीओ पर तेजीसे आगे बढ़ रहे थे। इस बीच नवनीत सिंह उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित बाजपुर गांव के रहने वाले थे। उम्र करीब 30 साल थी। प्रदर्शन में शामिल किसानों ने शव को आईटीओ चौक पर मृत किसान का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गोली मारने वाले पुलिस कर्मी पर करवाई की मांग है । ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों के हाथों में तलवार और डंडेमौेजूद थे। आईटीओ पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। वहींदूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। ये मेरी जानकारी में नहीं है। हम गाजीपुर में हैं और यहां ट्रैफिक लगातार चल रहा है।