Hisar News: हिसार में बेकरी में एक दर्जन गुंडों ने तोड़फोड़ की

0
139
हिसार में बेकरी में एक दर्जन गुंडों ने तोड़फोड़ की
हिसार में बेकरी में एक दर्जन गुंडों ने तोड़फोड़ की

Hisar News (आज समाज) हिसार: हिसार के कैम्प चौक पर गुंडों ने रॉयल लाइव बेकरी पर जमकर तोड़फोड़ की। बेकरी में सोमवार को एक दर्जन गुंडे लाठी, डंडों, ईंट और पत्थरों के साथ घुसे और तोड़फोड़ कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बेकरी संचालक राजकुमार ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को इसकी शिकायत की। राजकुमार ने बताया कि 9 अगस्त की रात को भी गुंडों ने मुझे धमकी दी और मारने का प्रयास किया था। तब पुलिस को शिकायत दे दी गई थी। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी में धमकी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वे लोग आज फिर आए और बेकरी में तोड़फोड़ कर दी। राजकुमार ने बताया कि उनका एक लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया। राजकुमार का आरोप है कि पड़ोस में नौहर की हवेली नामक ढाबा के संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। धमकी देने वालों ने उनसे कहा था कि वो उनका काम बंद करवा देंगे और यहां काम नहीं चलने देंगे।