Karnal News: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, दोस्त को उतारा मौत के घाट

0
134
शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, दोस्त को उतारा मौत के घाट
Karnal News: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, दोस्त को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
आरोपी ने रवि पर चाकू से किए कई वार
Karnal News (आज समाज) करनाल: शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की उसी के दोस्त ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। झगड़े में एक युवक घायल हो गया। घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को दी शिकायत में घायल दीपक ने बताया कि गत रात्रि वह अपने दोस्तों के साथ जुड़ला गेट स्थित घर पर बैठक शराब पी रहे थे। शराब पीते-पीते काफी देर हो गई थी। रात को करीब डढेÞ बजे हम कुछ सामान लाने के लिए घर से बाहर गए। इतने में घर पर मौजूद रवि व उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच शुरू हुई बहस ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।

आरोपी के पास चाकू था उसने अपनी जेब से चाकू निकाला ओर रवि पर कई बार किए। जब उन्होंने रवि को छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी ने मुझ पर भी चाकू से वार किए। चाकू के वार से रवि और मै घायल हो गए। हम दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान रवि की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा आरोपी

दीपक ने बताया कि रवि प्राइवेट जॉब करता था। रवि के परिवार में उसके माता-पिता और दो बच्चे हैं। जिसमें उसकी एक लड़की और एक लड़का है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। वहीं रवि के परिजनों का कहना है कि आरोपी का बड़ा भाई विदेश में है और आरोपी का भी पासपोर्ट बना हुआ है। ऐसे में आरोपी कभी भी देश छोड़कर भाग सकता है। इसलिए उसका पासपोर्ट कैंसिल किया जाए, ताकि वह विदेश न भाग सके। मामले की शिकायत रात को ही पुलिस को कर दी थी। पुलिस आरोपी की तलाश में है। वहीं सिटी थाना पुलिस दावा कर रही है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : आईपीएस अफसर पर यौन शोषण का आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश