ब्रह्मसरोवर सूर्यग्रहण मेले पर श्रद्धा की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

0
333
A dip of reverence at Brahmasarovar solar eclipse fair
A dip of reverence at Brahmasarovar solar eclipse fair

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:
कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण मेले में श्रद्धालुओं पहुंचना शुरू हो गया है । सूर्यग्रहण मेले के चलते प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किये हुई है । जिला प्रशासन के द्वारा दस लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है । मेले में सुरक्षा के चलते पांच हजार पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

सुविधा के लिए 400 बस व निशुल्क ई रिक्शा

A dip of reverence at Brahmasarovar solar eclipse fair
A dip of reverence at Brahmasarovar solar eclipse fair

जो मेले की व्यवस्था सहित जिले में यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करते रहेंगे। साथ ही 370 सीसीटीवी व करीब 17 ड्रोन कमरे से मेले मे चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। मेला को 20 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर्स में नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 400 बस व निशुल्क ई रिक्शा चलाई गई है। आज कुरुक्षेत्र में कुछ ट्रेनों का भी विशेष तौर पर ठहराव रहेगा। ताकि लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर सूर्य ग्रहण के दौरान स्नान करने के लिए पहुंचे।

नागा साधुओं के शाही स्नान से ही ग्रहण स्नान शुरू किया जाएगा । नागा साधु सबसे पहले ब्रह्मसरोवर के युधिष्ठिर घाट पर शाही स्नान करेंगे । आज कुरुक्षेत्र में सभी बाहरी वाहनों क़ो प्रतिबंध किया हुआ है। ताकि शहर में जाम की व्यवस्था ना हो। कल से ही रूट को डायवर्ट किया हुआ है।

सरोवर में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति

A dip of reverence at Brahmasarovar solar eclipse fair
A dip of reverence at Brahmasarovar solar eclipse fair

पंडित राकेश गोस्वामी ने कहा कि सूर्य ग्रहण के दौरान कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर में डुबकी लगाने से उतना ही पुण्य फल प्राप्त होता है, जितना अश्वमेघ यज्ञ के बराबर पुण्य फल मिलता है। शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के समय सभी देवी-देवता कुरुक्षेत्र में मौजूद रहते हैं और ब्रह्मसरोवर में स्नान करते हैं। मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के समय ब्रह्मसरोवर और सन्निहित सरोवर में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।

कुरुक्षेत्र के आसपास या नजदीकी शहरों में कोई हवाई अड्डा नहीं है। इसलिए ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र में पहुंचने के लिए बस द्वारा, रेल द्वारा या फिर अपने वाहनों से ही संभव है। दिल्ली से कुरुक्षेत्र 160 किलोमीटर है। रेल द्वारा कुरुक्षेत्र जंक्शन पर पहुंच सकते हैं। यह रेलवे स्टेशन दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर स्थित है। कुरुक्षेत्र देश के सभी महत्वपूर्ण कस्बों और बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। उसके अलावा यहां शताब्दी एक्सप्रेस रुकती है। जिसकी सहायता से आप आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण पर ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर में स्नान करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति

ये भी पढ़ें :यूपी के धान की एंट्री नही होने दी जाएगी : मंडी सचिव

ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

Connect With Us: Twitter Facebook