नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करने और आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के सरपंचों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। आर्टिकल-370 हटाने के बाद और लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद पहली बार गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिले हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पंचायत सोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए गृह मंत्रालय पहुंचा। जम्मू-कश्मीर से आए एक प्रतिनिधिमंडल में जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा और लद्दाख से करीब 100 लोग शामिल थे। गृहमंत्रालय की ओर से इस मुलाकात को लेकर कुछ नहीं कहा गया लेकिन समझा जा रहा है कि सरकार के लोगों में विश्वास बढ़ाने के उपायों के तहत यह भेंट हुई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद से ही वहां पाबंदियां लगाई गर्इं थी। वहां किसी तरह की हिंसा न हो या किसी की जान न जाए इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया था। अब इन पाबंदियों को प्रशासन धीरे-धीरे खत्म कर रहा है। राज्य में स्कूल, अस्पताल और कायार्लयों में सामान्य रुप से कामकाज शुरू हो गया है। लैंडलाइन फोन सेवा भी बहाल कर दी गई है। लेकिन घाटी में अभी भी मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगी हुई है। 31 अक्टूबर से दो केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर अस्तित्व में आएंगे।