Punjab Breaking News : किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होगी निर्णायक बैठक

0
127
Punjab Breaking News : किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होगी निर्णायक बैठक
Punjab Breaking News : किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होगी निर्णायक बैठक

जो भी फैसला होगा पूरे देश में होगा लागू

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। मांगों को लेकर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच छठे दौर की बैठक गत दिवस चंडीगढ़ में हुई इस बैठक में भी मांगों पर सहमति नहीं बन पाई। अब चार मई को केंद्र और किसानों के साथ फिर बैठक होगी। केंद्र ने एक सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी की नियुक्ति की है, जो फसलों की एमएसपी को लेकर देश भर के किसानों के साथ लेकर सुझाव लेगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के साथ अच्छे माहौल में बैठक हुई गई। अब 4 मई को अगली बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अनुसार किसानों की तरफ से सबमिट की गई रिपोर्ट पर सभी हितधारकों की राय लेनी जरूरी है, क्योंकि अगर एमएसपी को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा, वो देश भर में लागू होगा। केंद्र और किसानों के बीच सातवें दौर की वार्ता करीब चार घंटे चली। मगर, इसमें कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों पक्षों के बीच वार्ता बेनतीजा रही।

28 किसान नेता और केंद्री मंत्री पहुंचे थे बैठक में

किसानों की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर की अगुआई में 28 किसान नेता पहुंचे थे। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल के अलावा पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा किसानों से बातचीत की। मगर, इसमें कोई नतीजा नहीं निकला। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा- पिछली बैठक में किसान जत्थेबंदियों की ओर से मांगों को लेकर लिस्ट शेयर की गई थी। जिस डेटा के आधार पर किसान एमएसपी सहित अन्य मांगे कर रहे थे।

इधर पंजाब पुलिस ने खाली कराए शंभू और खनौरी बॉर्डर

दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने पिछले करीब 13 माह से बंद पड़े पंजाब के शंभू ओर खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आज से दोनों बॉर्डर आम यातायात के लिए खोल दिए जाएंगे। पंजाब पुलिस ने बुधवार दिन में ही कई किसान नेताओं को डिटेन कर लिया जिनमें सरवण सिंह पंधेर व जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल थे। इसके बाद पंजाब पुलिस दोनों बॉर्डर पर पहुंची और वहां धरने पर बैठे किसानों को उनके घरों में वापस भेजते हुए वहां पर किसानों द्वारा लगाए गए स्थाई व अस्थाई टेंट भी हटा दिए।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब में शिक्षा क्रांति का दूत बनें युवा : मान