Canada Visa Policy : कनाडा सरकार के एक फैसले ने दिया लाखों पंजाबियों को झटका

0
91
Canada Visa Policy : कनाडा सरकार के एक फैसले ने दिया लाखों पंजाबियों को झटका
Canada Visa Policy : कनाडा सरकार के एक फैसले ने दिया लाखों पंजाबियों को झटका

अब कनाडा छोड़कर वापस आना होगा अपने देश

Canada Visa Policy (आज समाज), चंडीगढ़ : भारत और कनाडा के बीच राजनीतिक खींचतान पिछले कुछ समय से लगातार चल रही है। कनाडा को लेकर एक तरफ जहां भारतीय सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है वहीं अब कनाडा की सरकार भी वहां रह रहे भारतीयों के लिए परेशानी भरे फैसले ले रही है। जिसका सीधा असर ऐसे युवाओं पर पड़ रहा है जो लाखों रुपए खर्च करके अपने बेहतर भविष्य के लिए कनाडा का रुख कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हमने कभी नहीं कहा खजाना खाली है : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News : नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान दौरा स्थगित

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : आज पंजाब में हर तरफ विकास की बयार : केजरीवाल

अब कनाडा ने अपने वीजा संबंधी नियमों में बदलाव करते हुए भारतीय नागरिकों के विजिटर वीजा की अवधि को एक महीने तक सीमित कर दिया है। जोकि पहले छह माह के लिए जारी किया जाता था। इससे 4.5 लाख पंजाबियों पर संकट आ गया है। अब उन्हें हर साल टूरिस्ट वीजा लेना होगा। साथ ही एक माह में कनाडा छोड़ना होगा। यह कदम कनाडा सरकार ने वीजा प्रणाली में कड़े प्रावधान लागू करने के उद्देश्य से उठाया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : करोड़ों रुपए के घोटाले में ठेकेदार राजस्थान से गिरफ्तार

भारतीय नागरिकों को होगा यह नुकसान

इससे भारतीय नागरिकों को लंबी अवधि के वीजा की सुविधा समाप्त हो जाएगी। इसका सबसे अधिक असर पंजाबी समुदाय के लोगों पर होगा, जिनका कनाडा आना-जाना लगा रहता है। कनाडा में 2021 में भारतीय लोगों को 2 लाख 36 हजार टूरिस्ट वीजा जारी किए गए थे, लेकिन 2022 में 393 फीसदी इजाफा हुआ और संख्या 11 लाख 67 हजार पहुंच गई और 2023 में यह संख्या 12 लाख पार कर गई थी, जिसमें 60 फीसदी से अधिक पंजाब मूल के हैं। हर साल 1.5 लाख बच्चे पढ़ाई के लिए पंजाब से कनाडा जाते हैं, वह भी प्रभावित होंगे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की स्ट्रेटजी