पंजाब में उद्योग एवं कारोबार के लिए रचनात्मक और अनुकूल माहौल के कारण 91,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ : विनी महाजन

0
457
Vini Mahajan
Vini Mahajan

आज समाज डिजिटल,चंडीगढ़:
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की उद्योग समर्थकीय नीतियां, उद्योग एवं कारोबार के लिए रचनात्मक और अनुकूल माहौल के कारण पिछले चार सालों के दौरान प्राप्त हुए 2900 से अधिक प्रोजेक्टों के प्रस्तावों से राज्य को 91,000 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश हासिल हुआ है। इनमें से तकरीबन 50 प्रतिशत ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहले ही व्यापारिक उत्पादन शुरू कर दिया है। यह जानकारी मुख्य सचिव विनी महाजन ने जेके पेपर लिमिटेड कंपनी के उप-चेयरमैन और प्रशासनिक निर्देशक हर्ष पति सिंघानिया के नेतृत्व में कंपनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग के दौरान साझा की। प्रतिनिधिमंडल का स्नेहपूर्ण स्वागत करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि लुधियाना की हाई-टैक वैली ने हीरो साईकल्ज, आदित्या बिरला ग्रुप जैसे बड़े औद्योगिक घरानों को निवेश के लिए आकर्षित किया है और अब जेके पेपर लिमिटेड कंपनी भी हाई-टैक वैली के निवेशकों की सूची में शामिल हो गई है।

हीरो साईकल्ज लिमिटेड पहले ही हाई-टैक वैली में अपना बड़ा यूनिट स्थापित कर चुकी है, जिसकी उत्पादन क्षमता सालाना 4 मिलियन बाई-साइकल्ज खासकर ई-बाइक्ज और प्रीमियम बाइक्ज तैयार करने की है। उन्होंने बताया कि इसी तरह हाई-टैक वैली में आदित्या बिरला ग्रुप द्वारा तकरीबन 1,000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है, जहां इस ग्रुप ने 147 करोड़ रुपए की लागत के साथ 61 एकड़ जमीन खरीदी है। इस ग्रुप की पेंट निर्माण कारोबार शुरू करने की योजना है, जिसके लिए नवीनतम निर्माण प्रौद्यौगिकी और उद्योग 4.0 आधारित मशीनरी लगाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जेके पेपर लिमिटेड बिना किसी देरी के अपने प्रस्तावित प्लांट का निर्माण शुरू कर देगी और 2022 के अंत तक व्यापारिक उत्पादन शुरू हो जाएगा, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को रचनात्मक बुनियादी ढांचा और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं, जो राज्य में निवेश को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।