Punjab Crime News : बरनाला में फैक्टरी से प्रतिबंधित कैप्सूल की खेप बरामद

0
90
बरनाला में फैक्टरी से प्रतिबंधित कैप्सूल की खेप बरामद
बरनाला में फैक्टरी से प्रतिबंधित कैप्सूल की खेप बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), बरनाला। पंजाब सरकार के नशा तस्करों व नशा विरोध अभियान को उस समय बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं की खेप जब्त की। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बरनाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए यह कामयाबी हासिल की है। दरअसल यह बरामदगी एसटीएफ पंजाब और बरनाला पुलिस ने संयुक्त आॅपरेशन चलाकर हासिल की। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में ही स्थित एक फैक्टरी में नशे का सामान तैयार किया जाता है और उसकी बड़े स्तर पर डिलीवरी की जाती है।

सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने छापा मारा। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी सतवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने रेड के दौरान प्रतिबंधित 3.12 लाख कैप्सूल पकड़े, जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। इस मामले में फैक्टरी मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बरनाला के नाइवाला रोड पर अलजान फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्टरी में प्रतिबंधित कैप्सूल का निर्माण किया जाता है, जिसके पास इसे बनाने का लाइसेंस नहीं है। इसके अलावा और भी कई ऐसी दवाएं बिना मंजूरी के तैयार की जा रही हैं।

चेकिंग के दौरान 95 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। इन कैप्सूलों को लेकर उनके पास कोई रिकॉर्ड या मंजूरी नहीं थी। इसके अलावा इसी प्रकार के अन्य 2.17 लाख अन्य कैप्सूल भी बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत लगभग 1.16 करोड़ रुपये है और जिसके पास पंजाब में निर्माण का कोई लाइसेंस नहीं है।