- स्थानीय प्रशासन और सीएम विंडो पर दी शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी) में दर्ज करवाई शिकायत
Aaj Samaj (आज समाज),Kaithal News :,मनोज वर्मा,कैथल: सुंदर गांव की श्रेणी में शुमार गांव जुलानी खेड़ा की सडक़ों पर लगातार कूड़े करकट के ढेर बढ़ते जा रहे हैं। कई महीनो से बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में शिकायत दर्ज करवाई है। ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट मेवा सिंह बिढान, पूर्व सरपंच निर्मल सिंह, ओम प्रकाश ने बताया कि पिछले कई महीनों से गांव के सभी मुख्य रास्तों पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। गांव के ही कुछ लोगों द्वारा गांव बालू, बड़सीकरी रोड व शिव मंदिर को जाने वाले रास्ते के किनारे लगातार कूड़ा करकट डाला जा रहा है।
जिस कारण रास्ते के दोनों और बड़े-बड़े कूड़े के ढेर लगे हैं। जिस कारण आने जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और गांव में बीमारी फैलने का भी अंदेशा बढ़ गया है। फैले कूड़े करकट की सफाई को लेकर कई बार वे स्थानीय ग्राम पंचायत व संबंधित प्रशासनिक को अवगत करवा चुके हैं। और सीएम विंडो पर भी शिकायत दे चुके हैं लेकिन बावजूद इसके गांव में स्थाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई है। इसलिए उन्होंने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में शिकायत दर्ज करवाई है।
रास्तों पर खड़े कर रहे संसाधन, इसलिए नहीं हो पा रही सफाई
पूर्व सरपंच ओम प्रकाश , मनवीर नंबरदार, मेवा सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोग हैं, जो अपने कृषि संसाधनों को घर या बाड़े में न खड़े करके मुख्य रास्तों पर ही खड़े कर रहे हैं। सडक़ पर ही गोबर डाल रहे है। जिस कारण ना तो रास्तों की ठीक से सफाई हो पा रही है और आने जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने डीसी प्रशांत पवार से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बीडीपीओ अशोक मेहरा ने बताया कि मुख्य रास्तों पर कूड़ा करकट व गोबर डालने का मामला उनके अभी संज्ञान में आया है। सोमवार को ही गांव जुलनी खेड़ा का मौका मुआयना किया जाएगा और कूड़ा करकट डालने वाले लोगों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- Group- D CET Exam : हांसी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता मुन्नाभाई धरा
- BPL and AAY families : अक्तूबर 2023 के लिए सरसों तेल का वितरण किया जाएगा बीपीएल व एएवाई परिवारों में