निजी स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं के बीच सांठगांठ की मिल रही शिकायतें
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में निजी स्कूलों की मनमानी का खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। निजी स्कूलों व पुस्तक विक्रेताओं के बीच सांठगांठ के चलते अभिभावकों को महंगी किताबें खरीदने पर मजबूर होना पड़ा रहा है। इस मामले में अब तक शिक्षा विभाग के पास कुल 57 शिकायतें आ चुकी है। निजी स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं के बीच सांठगांठ की मिल रही शिकायतों पर अब सरकार ने भी कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। सरकार ने एक एचसीएस अधिकारियों की कमेटी गठित की है। जो इस मामले की जांच करेंगी।
यह कमेटी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को रिपोर्ट करेंगी। वहीं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का कहना है कि निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें निर्धारित करने में राज्य सरकार का ज्यादा दखल नहीं है, लेकिन हमने एक दुकान से किताबें खरीदने की समस्या से राहत देने के लिए कदम उठाया है। अगले साल हम बेहतर तरीके से तैयार रहेंगे।
इन मुद्दों की समीक्षा करेगी कमेटी
महंगी किताबों के साथ-साथ निजी स्कूलों में मान्यता न होना, खराब बुनियादी ढांचा और अयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति समेत कई शिकायतें हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कमेटी जिलों के दौरे के दौरान स्थानीय प्रशासन के सामने इन मुद्दों की समीक्षा करेगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रहेगा मौसम साफ, कल से चलेंगी गर्म हवाएं, 12 जिलों में येलो अलर्ट