बड़े नेता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर रेप का मामला दर्ज

0
422
Policemen deployed in security of big leader
Policemen deployed in security of big leader

सोनू भारद्वाज । रोहतक शहर के महिला थाना में एक महिला ने हरियाणा के एक बड़े नेता के पीएसओ जितेंद्र के खिलाफ रेप करने की शिकायत देने का मामला सामने आया है। पुलिस में महिला ने पीएसओ जितेंद्र के खिलाफ बहला फुसला कर रेप करने की शिकायत दी है। पुलिस ने धारा 376 के तहत किया पीएसओ जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस रेप की शिकायत मिलने के बाद जांच करने की बात कर रही है। पुलिस ने पीड़ित महिला के मैजिस्ट्रेट के सामने बयान करवा दिए है। पीएसओ जितेंद्र हरियाणा पुलिस में ईएसआई के पद पर कार्यरत है। डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि रोहतक महिला थाना में एक महिला ने पीएसओ जितेंद्र के द्वारा रेप करने की शिकायत दी है। इसी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। महिला के मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बयान दर्ज करवा दिए है। महिला का मेडिकल करवाया जाएगा । मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। इस रेप के मामले की गहनता से जांच की जाएगी।