Aaj Samaj (आज समाज), A Case Of Murder , करनाल,16 जून, इशिका ठाकुर:
करनाल में एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। नरेंद्र की अपने माता का इकलौता बेटा था। जो अभी IELTS कर रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपियों ने नरेंद्र पर लाठी डंडों व लात-घूंसों से जमकर की पिटाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 18 वर्षीय मृतक नरेंद्र गांव बड़ौता का रहने वाला था, वह करनाल में पुराने बस स्टैंड के पास चल रहे एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में आईलेट्स कर रहा था। नरेंद्र का किसी बात को लेकर दयाल सिंह कॉलेज के छात्रों के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दो दिन पहले यानी मंगलवार को नरेंद्र को उसके मामले की सुलह करने के लिए कर्ण पार्क में बुलाया था। जिसमें दूसरे पक्ष के कुछ युवक भी आए थे। वहां पर करीब 5 से 6 आरोपियों ने नरेंद्र पर लाठी डंडों व लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। लाठी व डंडों से उसके सर पर भी कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल नरेन्द्र को उसके दोस्तों ने करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया व घटना की सूचना पुलिस तथा परिजनों को दी। सूचना पाकर पुलिस व परिजन भी अस्पताल पहुंचे। लेकिन वह कुछ भी बोलने के हालत में नहीं था। आज सुबह इलाज के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई।
मृतक के परिजन कमल ने बताया कि नरेन्द्र 12वीं कक्षा के बाद आईलेट्स कर रहा था। अब वह आगे की पढ़ाई विदेश में करना चाहता था। नरेन्द्र के अपने माता पिता का एकलौता बेटा था। उससे छोटी एक बहन भी है जो पढ़ाई कर रही है। नरेन्द्र की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सिविल लाइन थाना के SHO ललित कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Bombay High Court : आई लव यू’ फिल्म पर रोक की मांग वाली याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट ने की खारिज