Manali News (आज समाज), मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में गौवंश तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से गौवंश तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। यह गोवंश गिरोह गाए को मढ़ी से ट्रक में भरकर रोहतांग होते हुए लेह की ओर ले जाने की फिराक में था। गौ तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने मंडी के ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया ट्रक चालक की पहचान नरेश कुमार पुत्र दया राम गांव सुका कून डाकघर सेहली तहसील कोटली जिला मण्डी उम्र 33 साल के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद रफी गांव जटेहर विहाल डा कटरांई जिला कुल्लू ने बयान दिया कि वो एक पशु पालक है और आजकल उसका अस्थाई डेरा सागू नाला में पशु चराने हेतु लगाया गया है। बीती रात डेढ़ बजे जब यह अपनी गाय भैंसो को देखने डेरे से बाहर निकला तो उसने देखा कि सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था। जिस पर टार्च की रोशनी से गाए को ट्रक में चढ़ाया जा रहा था।
मोहम्मद ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी है। सूचना मिलते ही मौका पर छः व्यक्ति इकट्ठा हो गए। मढ़ी में रह रहे पलचान के पूर्व प्रधान सुंदर ठाकुर ने कहा कि उन सभी ने ट्रक चालक एचपी 65बी 0881 को राहनीनाला के पास जाकर पकड़ा। पुलिस की टीम आरोपी चालक से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वो आखिर कहां से यह पशुओं की तस्करी कर रहा था और कोन कोन लोग इसके साथ शामिल है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आइपीएस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कारवाई की जा रही है।