A Career Counseling at Arya Girls School,आर्य गर्ल्स स्कूल में एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
282
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
A Career Counseling at Arya Girls School: आर्य गर्ल्स स्कूल में सोमवार को एक कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन दिया गया और साथ-साथ विद्यार्थियों को यह भी सिखाया गया कि उनको अपने माता पिता अपने अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए। स्वयं को अनुशासन में रखना सीखना चाहिए। अपनी रुचि, अपनी प्राथमिकता और अपनी योग्यता के अनुसार अपने कैरियर का चयन करना चाहिए। A Career Counseling at Arya Girls School

 

A Career Counseling at Arya Girls School
A Career Counseling at Arya Girls School

विद्यार्थियों को अच्छा लगा कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम

प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि बच्चों को एक सही पथ व लक्ष्य पर चलकर अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए। विद्यार्थियों को यह कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लगा। A Career Counseling at Arya Girls School सभी छात्राओं ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल के प्रबंधक कमेटी, मैनेजर कमल किशोर व प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा का आभार व्यक्त किया। A Career Counseling at Arya Girls School

 

A Career Counseling at Arya Girls School
A Career Counseling at Arya Girls School

कार्यशाला हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत

कक्षा 12 वीं  की अवनी ने कहा, यह कार्यशाला हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है जो हमें जीवन में सफलतापूर्वक अपने कैरियर के चुनाव में बहुत लाभदायक सिद्ध होगी”। कक्षा 12 वीं की मधु ने कहा, ” मुझे अपने कैरियर को लेकर बहुत चिंता थी कि आगे मैं किस दिशा की ओर जाऊंगी, लेकिन इस कार्यशाला से मुझे आगे की दिशा का मार्ग साफ दिखाई दे दिया अब मैं उसी मार्ग पर चलूंगी और सफलता को प्राप्त करूंगी”। कक्षा 12वीं की दीवांशी ने कहा ” मुझे लगता था विज्ञान से सिर्फ मैं नीट का एग्जाम या एमबीबीएस ही कर सकते हैं, लेकिन इस कार्यक्रम से मुझे फिजियोथैरेपिस्ट,  रेडियोलॉजिस्ट और भी बहुत सारे कैरियर के बारे में पता चला, अब मैं अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार ही कैरियर का चुनाव करूंगी और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करूंगी। A Career Counseling at Arya Girls School