- हादसे में कैंटर चालक और उसका सहयोगी घायल तथा पांच गोवंश की मौत
- राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर बुचावास टोल से दादरी की तरफ करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर हुआ हादसा
Aaj Samaj (आज समाज),Mahendergarh News ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर गोवंश से भरे एक कैंटर की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत रविवार को बुचावास टोल से दादरी की तरफ करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर हुई। हादसे की सूचना डायल 112 को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कैंटर चालक और उसके साथी को अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कैंटर को गोशाला तक पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार 15 गोवंश को एक कैंटर में बैठाकर पंजाब से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे। हादसे में पांच गोवंश की मौत हो गई, बाकी को उपचार के लिए श्री श्याम विकलांग गोशाला में उपचार के लिए भेजा गया। वहां उनका उपचार हो रहा है। वहीं, घायल चालक व उसके सहयोगी का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। उनकी हालत ठीक बताई गई है।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चालक व उसके सहयोगी को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे में कुछ गोवंश की मौत हुई है। वहीं, बाकी का गोशाला में उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया