दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, चालक और मजदूर ने कूदकर बचाई जान
(आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में गत दिवस देर सांय एक लोहे के स्क्रैप से भरे कैंटर में आग लग गई। हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ। देखते ही देखते आग ने कैंटर में पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। कैंटर चालक और मजदूर ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी तुषारकांत ने बताया कि कैंटर डीजल का है। कैंटर में अचानक से कैसे आग लगी इसके बारे में अभी पूरी तरह से सही जानकारी नही मिली है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

कैंटर के अगले टायर से निकली चिंगारी

जानकारी के मुताबिक कैंटर में लोहे का स्क्रैप भरा हुआ था। आईएमटी फरीदाबाद से लोहे का स्क्रैप लेकर कैंटर बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा था। लेकिन जैसे ही कैंटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जैसे ही कैंटर बलभगढ़ कट से आगे बढ़ा वैसे ही कैंटर के अगले टायर से चिंगारी निकली और कैंटर में आग लग गई।

फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू

कैंटर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फायर बिग्रेड विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। लेकिन फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही आग ने पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 6 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट