Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के वोट बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहली जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर जिला में 17 अक्टूबर से नए वोट बनाने का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कॉलेज में पढऩे वाले युवाओं को जागरूक करने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। वीडियों कांफ्रेंस के उपरान्त सीटीएम राजेश सोनी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों को दिशानिर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा वोट बनाने को लेकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वह फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित बीएलओ या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है।

 

5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा

इसके अलावा एनआरआई मतदाता वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 ए, आधार से वोटर कार्ड को लिंक करने के लिए फार्म 6बी, मतदाता द्वारा अपनी वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा बनी हुई वोट में शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं। ये सभी कार्य ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए एचटीटीपीएस://वोटर्सडॉटइसीआईडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी  21 व 22 अक्टूबर 2023 तथा 4 व 5 नवम्बर 2023 को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई है। इन विशेष तिथियों में सभी बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर तक दावों एवं आपत्तियों का निपटान करने उपरांत 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन सुदेश राणा व सोनिया, कमल, महेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 25 September 2023 : आज इन राशिवालों पर होगी भगवान की विशेष कृपा, जाने अपना पूरा दैनिक राशिफल

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook