FARIDABAD NEWS : सैर करने आएं लोगों के लिए पार्क में लगा ​शिविर 75 ने कराई जांच

0
169

​FARIDABAD NEWS (AAJ SAMMAJ ) : लखदातार सेवा ट्रस्ट रजि. बल्लभगढ द्वारा रविवार सुबह 5:30 बजे से सुबह 8 बजे तक निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पार्क में घूमने आये करीब 75 लोगों की कोलेस्ट्रॉल, हिमोग्लोबिन व ब्लड शुगर की नि:शुल्क रक्त जांच लाल पैथ लैब,सीही गेट रोड, बल्लभगढ़ द्वारा की गई। ट्रस्ट के चेयरमैन श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि अवसर लोग समय के अभाव के रहते अपनी जांच करवाने नहीं जा पातें इसलिए पार्क में घूमने आने वाले लोगों के लिए यहीं पर निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट के प्रधान बृजभूषण गोयल ने बताया की सावन महीना शुरू होने पर ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी सिटी पार्क के बाहर लोगों को नि:शुल्क पौधे वितरित भी किये जाएंगे। शिविर को सफल बनाने में ट्रस्ट के संयोजक प्रदीप गुप्ता,यतिन गोयल, डॉक्टर एन.डी.तिवारी, मुरारी लाल गर्ग, विपिन शर्मा, धीरज सिंगला, पंकज शर्मा, महेश चंद गुप्ता, मुकेश जैन, संजीव मित्तल,तरुन शर्मा व हिमांशु मित्तल ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

: पार्क में रक्त जांच कराते हुए। आज समाज