A British soldier and two American civilians die in a rocket attack in Baghdad.: बगदाद में रॉकेट हमले में एक ब्रिटीश सैनिक और दो अमेरिकी नागरिकों की मौत

0
256

नई दिल्ली। बगदाद में एक रॉकेट हमले में एक ब्रिटीश सैनिक और दो अमेरिकी नागरिकों के मारे जाने की खबर है। इस हमले की संयुक्त राष्ट्र और इराक के नेताओं ने कड़ी निदां की है और युद्ध छिड़ने की चेतावनी भी दी है। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली, लेकिन वॉशिंगटन ने ईरान समर्थित इराक के हाशेद-अल-शाबी गठबंधन पर इस तरह के हमले करने के आरोप लगाए हैं। कुछ ही घंटे के अंदर हवाई हमले में पड़ोसी मुल्क सीरिया में 26 इराकी लड़ाके मारे गए जिसके बाद इस तरह का भय पैदा हो गया कि वॉशिंगटन और तेहरान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ सकता है।