केरल के कोझिकोड मेंदुबई से वापस आया विमान कल दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें कई लोग घायल हुए और पायलट समेत बीस लोगों की मौत हो गई। अभी कल हुए विमान हादसे केघायलों का इलाज चल ही रहा है वहीं देश में एक और विमान हादसा होने से बच गया। रांची से मुंबई जा रहे एयर एशिया विमान भी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। दरअसल इस वि मान ने एक पक्षी ठीक उसके टेक-आॅफ के दौरान ट कराया। हालांकि इसके कारण कोईभी यात्री घायल नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे। फिलहाल विमान का निरीक्षण किया जा रहा है। परिचालन के लिए विमान को मंजूरी मिलने के बाद उड़ान को रवाना होना है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि एयरएशिया इंडिया हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और इस देरी के कारण होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त करता है। बता दें कि केरल में हुए विमान हादसे में लैंडिंग केदौरान विमान हवाईपट्टी पर फिसल गया और सीधा पचास फीट नीचे खाईमें जा गिरा। जिसके कारण विमान दो हिस्सों में टूट गया। हादसे में घायल हुए कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।