पैदल जा रहे युवक को एक बाइक सवार ने मारी टक्कर,इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम

0
235
A bike rider hit a young man walking on foot, the young man died during treatment
A bike rider hit a young man walking on foot, the young man died during treatment

इशिका ठाकुर, करनाल:
हाईवे पर पक्कापुल के पास पैदल जा रहे युवक को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

जानकारी के अनुसार अशोक विहार निवासी नवीन कुमार गत दिनों पक्कापुल के पास से पैदल जा रहा था। इस दौरान एक बाइक ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से नवीन बुरी तरह से सड़क पर गिरकर घायल हो गया। नवीन को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि 7 फरवरी को नवीन को एक बाइक ने टक्कर मार दी थी। निजी अस्पताल में नवीन का इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान नवीन की मौत हो गई है। इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें – अमृतपैक्स प्लस के तहत प्रधान डाकघर व भूषण कला में कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook