इशिका ठाकुर,करनाल:
गांव डाचर के पास एक बाइक सड़क किनारे खड़े खंभे से बुरी तरह टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही आस-पास के क्षेत्र के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भिजवाया।

साहब सिंह करता था मजदूरी

जानकारी के अनुसार गांव डाचर निवासी साहब सिंह (38) बाइक पर सवार होकर गांव डाचर जा रहा था। डाचर पहुंचने से पूर्व ही साहब सिंह की बाइक सड़क किनारे खड़े खंभे से टकरा गई। दुघर्टना इतनी जबरदस्त थी कि साहब सिंह मौके पर ही दम तोड़ गया। बताया जा रहा है कि साहब सिंह मजदूरी करता था।

पुलिस जांच अधिकारी स्वदेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल इस मामले में 174 की कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

ये भी पढ़ें : बीपीएल परिवारों को रोजगार के लिए निगम की ओर से दिया जाता है ऋण : डॉ. जयकृष्ण आभीर

Connect With Us: Twitter Facebook