किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसानों से बड़ी संख्या में शंभू बॉर्डर पहुंचने की अपील की
Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा की सीमा पर स्थित शंभू बार्डर पर एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने अपील की है कि पंजाब के हरेक गांव से कम से कम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जल्द से जल्द शंभू बार्डर पहुंचे। पंधेर ने कहा कि वीरवार को दोपहर 12 बजे शंभू बार्डर से किसान जत्थेबंदियों की ओर से बड़े एलान किए जाएंगे।
उन्होंने साफ किया कि कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार झुकेगी नहीं, लेकिन किसान जत्थेबंदियां भी अडिग हैं और मोदी सरकार से एमएसपी की कानूनी गारंटी लेने के साथ-साथ किसानों व मजदूरों के कर्ज भी माफ कराए जाएंगे। इसके अलावा मजदूरों को मनरेगा के तहत 200 दिनों का रोजगार यकीनी बनाने के साथ उन्हें अच्छी दिहाड़ी भी दिलाई जाएगी।
केंद्र के इशारे पर कार्य कर रही हरियाणा पुलिस
पंधेर ने कहा कि खन्नौरी बार्डर पर आज जिस तरह से केंद्र की शह पर हरियाणा पुलिस फोर्स गीदड़ भभकियां देने के लिए आगे बढ़ी, वह सरासर अनुचित है। हरियाणा पुलिस को चेतावनी है कि वह पीछे हटें। 111 किसानों का जत्था शांतिपूर्ण ढंग से आमरण अनशन पर बैठा है, ऐसे में हरियाणा पुलिस को क्या आपत्ति है। पंधेर ने आगे कहा कि पीएम मोदी की पंजाब यात्रा का विरोध करने पर किसानों के खिलाफ पर्चे दर्ज हुए थे। पंजाब सरकार की ओर से इन पर्चों को रद्द किया जाए। किसानों की लड़ाई केंद्र से है, इसलिए पंजाब सरकार बीच में न आए।
खनौरी और शंभू बॉर्डर पर जारी रहेगा आंदोलन
पंधेर ने साफ किया कि बार्डरों पर आंदोलन जारी रहेगा, फिर चाहे इसमें कितना ही लंबा समय क्यों न लग जाए और चाहे कितनी ही कुर्बानियां क्यों न देनी पड़े। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन को बुधवार को 51 दिन पूरे हो गए हैं। बीकेयू सिद्धूपुर के महासचिव और खनौरी मोर्चे का नेतृत्व कर रहे किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि यह मरण अनशन भी अब मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।
मरण अनशन में बैठे सभी 111 किसानों का उन्होंने रिकार्ड बनाया है और सबकी फोटो रखी है। काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि पिछली बार भी देखने को मिला था कि हरियाणा पुलिस पंजाब की हद में घुसकर पंजाब के किसानों को उठाकर ले गई थी और उन्हें अपनी कस्टडी में रखा था। कोटड़ा ने एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह मरण अनशन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की मंजूरी के बाद ही किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : डॉ. पातर ने हर पंजाबी के मन पर छाप छोड़ी : सीएम
ये भी पढ़ें : Amritsar News : अमृतसर में अभी तक मेयर की तस्वीर नहीं साफ