गगन बावा, गुरदासपुर:
सार्वजनिक संगठनों के साझा मोर्चा जेपीएमओ की जिला इकाई की बैठक शहीद बलजीत सिंह भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता जगबीर सिंह, ध्यान सिंह, गुरदयाल सिंह, जसवंत सिंह, अनिल कुमार आदि ने की, जबकि रघुवीर सिंह, नत्था सिंह, शिवकुमार, मक्खन सिंह और हरजीत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक में जम्हूरी किसान सभा, सीटीयू गवर्नमेंट टीचर यूनियन, पीएसएसएफ, जीटीयू वर्कर्स यूनियन, पंजाब पेंशनर एसोसिएशन, पीडब्ल्यूडी टेक्निकल सर्विस यूनियन, देहाती मजदूर सभा, निर्माण मजदूर यूनियन, शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के नेताओं ने भाग लिया।
नेताओं ने कहा कि लखीमपुर की घटना एक सोची समझी साजिश थी। यह किसी भी तरह जलियांवाला बाग से कम नहीं है। इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा, किसान आंदोलन इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। जेपीएम की प्रदेश इकाई की ओर से 16 सितंबर को जालंधर में हुई मीटिंग के फैसले के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में सिंघु बॉर्डर पर चल रहे धरने में पहुंचने के लिए जिले से 400 किसानों का जत्था रवाना होगा, जो 27 अक्टूबर को वापस लौट आएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 12 अक्टूबर के श्रद्धांजलि समागम के अलावा 15 अक्टूबर को पुतले फूंके जाएंगे और 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर शिव कुमार, बलविंदर पाल सिंह, स्वामी बाबूपुर, अजीत सिंह, मक्खन सिंह, कुलविंदर सिंह, मंगत चंचल, जोगिंदर पाल, कपूर सिंह, रघुवीर सिंह, बलबीर सिंह, गुरमीत सिंह, जागीर सिंह, चंचल कुमार, बलविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, शमशेर सिंह, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।