Rajasthan Breaking News : राजस्थान के कोटपूतली में आठ दिन से बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची

0
400
Rajasthan Breaking News : राजस्थान के कोटपूतली में आठ दिन से बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची
Rajasthan Breaking News : राजस्थान के कोटपूतली में आठ दिन से बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची

आज दोपहर तक बाहर निकलने की उम्मीद, नहीं कर रही कोई हरकत

कल मध्य प्रदेश के गुना जिले में बोरवेल से निकाला था सुमित, नहीं बच पाई जान

Rajasthan Breaking News (आज समाज), कोटपूतली : राजस्थान के कोटपूतली में आठ दिन से फंसी बच्ची को आज दोपहर तक बाहर निकाल लेने की संभावना है। रेस्क्यू टीमें उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर हैं जहां बच्ची फंसी हुई है। ज्ञात रहे कि तीन वर्षीय बच्ची चेतना आठ दिन पहले खुले पड़े बोरवेल में अचानक गिर गई थी। बोरवेल 700 फीट गहरा है और जहां बच्ची फंसी हुई है वह जगह 120 फीट गहरी है। आज सुबह रेस्क्यू टीम ने 6:30 बजे तक करीब 7 फीट टनल की खुदाई कर चुके हैं। अब सिर्फ 1.5 फीट चौड़े चट्टान को ड्रिल करना बाकी है।

बच्ची की सेहत बारे अधिकारी मौन

चेतना की सेहत को लेकर कोई भी रेस्क्यू टीम या फिर प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने दावा किया है कि ये राजस्थान का सबसे मुश्किल आॅपरेशन है। 28 दिसंबर को चेतना के परिवार-ग्रामीणों ने भी प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे।

कल मध्य प्रदेश में 10 वर्षीय बच्चे को बोरवेल से निकाला गया

मध्य प्रदेश के गुना जिले में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय सुमित मीना की मौत हो गई है। शनिवार शाम को करीब 5 बजे गुना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलिया गांव में सुमित 140 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। अधिकारियों के अनुसार सूचना के बाद उसे बचाने के लिए कई एजेंसियां मौके पर पहुंची और 16 घंटे के अथक प्रयासों के बावजूद उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9.30 बजे जब उसे बाहर निकाला गया तो वह बेहोश था। गुना जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि लड़के को जीवन रक्षक प्रणाली पर राघौगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : Former US President Jimmy Carter : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन

ये भी पढ़ें : ISRO’s Mission Space : अंतरिक्ष में लंबी छलांग लगाने की तैयारी में इसरो