भारत की 10 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स! नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग 

यूट्यूब आज सिर्फ मनोरंजन का जरिया ही नहीं बल्कि करोड़ों की कमाई का प्लेटफॉर्म भी बन चुका है।

भारत में कई फीमेल यूट्यूबर्स हैं, जिन्होंने अपने शानदार कंटेंट से न सिर्फ करोड़ों की कमाई की बल्कि अपनी अलग पहचान भी बनाई।

आइए जानते हैं भारत की 10 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स और उनकी चौंकाने वाली नेटवर्थ!

ब्यूटी और मेकअप कंटेंट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली श्रुति अर्जुन आनंद के यूट्यूब पर 10.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी शानदार नेटवर्थ करीब 45 करोड़ रुपये आंकी गई है।

किचन क्वीन के नाम से मशहूर निशा मधुलिका के सिंपल और टेस्टी कुकिंग वीडियो हर किसी के लिए आसान होते हैं। उन्होंने अपनी पहचान भारतीय कुकिंग की दुनिया में बनाई और उनकी नेटवर्थ 43 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

फैशन और स्टाइलिंग से जुड़ा कंटेंट बनाने वाली कोमल पांडेय का यूट्यूब करियर 2017 में शुरू हुआ था और आज वह भारत की टॉप फैशन इंफ्लुएंसर में गिनी जाती हैं। उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये है।

कॉमेडी और एंटरटेनमेंट कंटेंट से सभी का दिल जीतने वाली प्राजक्ता कोली, जिन्हें "मोस्टलीसेन" के नाम से भी जाना जाता है, ने 2015 में यूट्यूब पर शुरुआत की थी। आज उनके पास 7.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

अपने मजेदार और बोल्ड कॉमेडी वीडियो के लिए मशहूर अनीशा दीक्षित, जिन्हें रिक्शावाली के नाम से भी जाना जाता है, की नेटवर्थ 15 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कॉमेडी कंटेंट की दुनिया में अपना नाम बनाने वाली निहारिका सिंह का यूट्यूब चैनल कैप्टन निक के नाम से फेमस है। उनकी नेटवर्थ 13 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।