कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल का हो रहा तलाक ? उड़ रही ऐसी खबर

Brooklyn Simmons

एक बार फिर जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल सुर्खियों में आ गया है।

सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अनफॉलो कर दिया है।

अनफॉलो करने के बाद से ही लगातार कई तरह की चर्चाएं छिड़ी हुई हैं।

क्या अब वो दोनों तलाक लेने वाले हैं। 

सहज अरोड़ा के अकाउंट पर पत्नी गुरप्रीत कौर का नाम लिखा हुआ था,और गुरप्रीत के अकाउंट से उनका नाम भी हटा दिया गया है।

 ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की अफवाह गूंज रही है।

अक्सर ही कपल पहली बार विवाद में तब आया, जब उन्होंने एक एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की।

इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर प्रमोट करने के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया था।