33 चौके, 9 छक्के, आज ही के दिन आया था Rohit Sharma का जलजला
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आज ही के दिन 13 नवंबर 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन में बल्ले से आग उगली थी।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 173 बॉल में 264 रन जड़े थे।
इस धुआंधार पारी के दौरान रन मशीन ने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे।
इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने उस समय के सर्वोच्च स्कोरर सचिन तेंदुलकर (200 नाबाद) और वीरेंदर सहवाग (219) का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ऊपर पहुंच गए थे और तबसे लगातार इस पायदान पर काबिज हैं।
यह उनके करियर का दूसरा मौका था, जब उन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया था।
वनडे इंटरनैशनल में रोहित शर्मा अब तक 27 शतक और 42 अर्धशतक लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने करियर में एक बार नहीं बल्कि 3 बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था।
हिटमैन की इस पारी को आज भी याद किया जाता है और दशकों तक याद भी रखा जाएगा।