Aaj Samaj (आज समाज), 9Th Rojgar Mela, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। केंद्र सरकार ने 2022 से रोजगार मेला कार्यक्रम शुरू किया है और आज 9वां मेला था। पहला रोजगार मेला 22 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था। देश के 46 स्थानों पर आयोजित 9वें रोजगार मेले में पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये जॉइनिंग लेटर वितरित किए और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन सभी को बहुत-बहुत बधाई। पीएम ने कहा, आप सभी ने कड़े परिश्रम से यह सफलता हासिल की है और इसका आपके जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।
- देश में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया मेला
महिला आरक्षण बिल के रूप में आधी आबादी को ताकत मिली
प्रधानमंत्री ने युवाओं कहा कि देश भर में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है और इस पावन मौके पर आप सभी के नए जीवन का श्रीगणेश हो रहा है। पीएम ने कहा, हमारा देश आज ऐतिहासिक उपलब्धियों व फैसलों का साक्षी बन रहा है। कुछ दिन पहले ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है।
रिकॉर्ड मतों के साथ संसद में महिला आरक्षण विधेयक पास
मोदी ने कहा, 30 वर्षों से महिला आरक्षण का जो बिल लंबित था, वह अब रिकॉर्ड मतों के साथ संसद के दोनों सदनों से पास हुआ है। उन्होंने कहा, यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ और एक तरह से नई संसद में यह देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई है। आज के इस रोजगार मेले में भी हमारी बेटियों को भी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र मिले हैं।
अंतरिक्ष से खेल तक कई नए कीर्तिमान बना रही देश की बेटियां
भारत की बेटियां अंतरिक्ष से खेल तक कई नए कीर्तिमान बना रही है। उन्होंने कहा, मुझे नारी शक्ति की इस सफलता पर बहुत गर्व होता है। आप खुद देख रहे हैं कि नया भारत आज क्या कमाल कर रहा है। यह वह भारत है, जिसने कुछ दिन पहले चंद्रमा पर अपना तिरंगा लहराया है। देश ने 2047 तक विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है और अगले कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं।
यह भी पढ़ें :
- Deaf And Dumb Lawyer: सुप्रीम कोर्ट में पहली बार मूक-बधिर वकील अदालत में पेश, दुभाषिये की मदद से दलीलों पर हुई सुनवाई
- Khalistanis Protest: कनाडा में कमजोर पड़े खालिस्तानी, भारत विरोधी प्रदर्शन में 50 लोग भी नहीं जुटे
- Sri Lanka On India-Canada Crisis: आतंकियों को पनाह दे रहा कनाडा, जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोप गलत : अली साबरी
Connect With Us: Twitter Facebook