- 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सीखे योग के गुर।
Aaj Samaj (आज समाज), 9th International Yoga Day at Barnala, अखिलेश बंसल, बरनाला : शहीद भगत सिंह पार्क बरनाला में आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसके तहत जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के माहिरों द्वारा जिलेभर के लोगों को योग आसन के गुर दिए गए।
ऋषियों, मुनियों, संतों की देन है योगा
जिला सहायक आयुक्त (सामान्य) सुखपाल सिंह ने कहा कि योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अमन कौशल ने शरीर को तंदुरुस्त रखने के गुर दिए। उन्होंने कहा कि कई युग और लाखों वर्ष पहले से लेकर योग आसन, प्राणायाम और आयुर्वेद की देन हमारे ऋषियों, मुनियों, संतों की रही है। जिसको आज विदेश और विज्ञान भी अपनाने लगा है।
सीएम योगशालाओं को मिलेंगे योग प्रशिक्षक।
इस अवसर पर पहुंचे नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री रामतीर्थ मन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम जनता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब के लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए सीएम योगशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत योग सिखाने के लिए योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. राजीव जिंदल, अंकुर गोयल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
जिलेभर में रहा उत्साह।
9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर पूरे जिला में उत्साह देखने को मिला। जिला के अदालत परिसर में वकील भाईचारा ने योग दिवस मनाया। इसी तरह कस्बा तपा में अनुविभागीय दंडाधिकारी तपा श्री नरेंद्र सिंह धालीवाल के नेतृत्व में वहां के लेडीज पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कसबा भदौड़, कस्बा महलकलां, कस्बा धनौला और कस्बा हंडियाया में भी योग दिवस के मौके लाखों लोगों बच्चे, जवान, बुजुर्गों ने योगासन किए।
यह भी पढ़ें : Demand Of Clerical Staff : सरकार लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को 35400 का वेतन बिना देरी लागू करें – सुजान मालड़ा