9th International Yoga Day : योग दिवस पर युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

0
288
योग प्रोटोकॉल करते हुए आयुष योग सहायक पवन कौशिक।
योग प्रोटोकॉल करते हुए आयुष योग सहायक पवन कौशिक।
  • योगमय हुआ अटेली महिला महाविद्यालय

Aaj Samaj (आज समाज), 9th International Yoga Day,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आज 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर राजकीय महिला महाविद्यालय में योग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विधायक सीताराम यादव मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत विधायक सीताराम ने भगवान धनवंतरी के सामने दीप प्रज्वलन कर की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि आज पूरा विश्व एक साथ योग दिवस मना रहा है तथा 45 मिनट का योग प्रोटोकोल भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष योगदान रहा है जो आज हम सभी महापर्व के रूप में मना रहे हैं। मंच संचालन आयुष योग सहायक पवन कौशिक ने किया तथा 45 मिनट का योग प्रोटोकॉल भी उन्हीं के द्वारा करवाया गया। योग करवाते हुए पवन कौशिक ने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या का अंग बनाना होगा क्योंकि योग एक ऐसी प्राचीन पद्धति है जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक व नैतिक स्तर तक स्वस्थ बनाए रखने में हमारी सहायता करती है। हमें योग के साथ-साथ सात्विक व शुद्ध भोजन भी करना चाहिए जिससे कि हम शैतायु व निरोगी जीवन जी सकते हैं। योग हमारी पुरातन धरोहर है जिसको हमें अपनाना है क्योंकि योग से हम स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ भारत का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है।

योग केवल आसनों तक ही सीमित नहीं है बल्कि परमात्मा से मिलने का सुगम रास्ता भी है। आत्मा और परमात्मा का मिलन ही योग है। इसलिए हमें सत्य बोलना, धर्म पर चलना और हिंसा का त्याग करना यह अगर करते हैं तो निश्चय ही हम स्वस्थ भारत का निर्माण कर आएंगे। उन्होंने उपस्थित साधकों को ग्रीवा संचालन, कटी व स्कंध संचालन, ताड़ाआसन, मकरासन पादहस्तासन व भुजंगासन तथा अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उदगीत प्राणायामों का अभ्यास हरियाणा आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग द्वारा निर्धारित 45 मिनट के योग प्रोटोकॉल के अनुसार कराया।

 इस अवसर पर ये सभी ने शपथ ली

इस अवसर पर जिला प्रमुख राकेश कुमार, पंचायत अधिकारी, महिला महाविद्यालय प्राचार्य प्रवीण यादव, डॉ. दिनेश व डॉ. राकेश, डॉ. सहदेव व डॉ. भूपेंद्र, पुलिस प्रशासन, एंबुलेंस विभाग, जल विभाग, एनसीसी के कैडेट्स व सैकड़ों योग साधकों ने मिलकर योग प्रोटोकॉल किया तथा उपस्थित साधकों को पवन कौशिक ने जीवन में नशा न करने की भी शपथ दिलवाई।

यह भी पढ़ें : Haryana Central University : डॉ. पूजा यादव को एंटीबायोटिक दवाओं पर शोध के लिए चुना

यह भी पढ़ें : Date Of Birth Verification In PPP :  पीपीपी में जन्मतिथि सत्यापन के लिए 23 से 26 जून तक ग्राम व शहर स्तर तक लगेंगे कैंप

Connect With Us: TwitterFacebook