9th from Corona in Ambala.: अंबाला में कोरोना से 9 वीं मौत

0
303

अंबाला सिटी। कोरोना दिन पर दिन खतरनाक होता जा रहा है। शनिवार की देर शाम एक और युवक की जान चली गई। युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। सीएमओं अंबाला ने युवक की मौत की पुष्टि की है। डाक्टरों के लिए यह हैरत की बात है कि इस युवक की जांन कैसे गई है। इसके पहले जिन कोरोना संक्रमितों की जान गई वह किसी न किसी खतरनाक बीमारी से ग्रसित थे।
युवक की उम्र करीब 33 साल है और वह कैंट से था। तीन दिन पहले उसे सांस लेने में दिक्कत हुई थी। इसके चलते उसे मुलाना मेडिकल कालेज में शिफ्ठ किया गया था। हालात यह रहे कि उसकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उसके शरीर में खून में धक्के जम रहे थे और उसको खून को पतला करने की दवाईयां दी जा रही थी पर पर कोई फायदा नही हुआ और उसकी  शनिवार की शाम को जान चली गई। हालात यह रहे कि अब सीएमओं ने इस युवक को लेकर रिपोर्ट मंगवाई है कि किस तरह से युवक की मौत हुई है। सूत्रों का कहना है कि युवक कोरोना पाजीटिव आने से पहले स्वस्थ्य माना जा रहा था। सीएमओं का कहना है कि वह युवक की मौत का गहन परीक्षण करवा रहे हैं।
कोरोना से यह हुई मौत
कोरोना से हुृर्ई मौत
1 पहली मौत: कैंट के टिंबर मार्केट में 67 साल के व्यक्ति की मौत हुई थी। वह हार्ट के पशेंट थे।
2 दूसरी मौत: अंबाला में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत हो गई है। अंबाला के रतनगढ़ की 62 वर्षीय महिला ने पीजीआई में डायलिसिल के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक महिला किडनी व लीवर की बीमारी से •ाी ग्रसित थी। उसका तीन साल से डायलिलिस चल रहा था।
3 तीसरी मौत:  दिल्ली के मौजपुर से छावनी के तोपखाना परेड क्षेत्र में अपने नानी के घर 22 वर्षीय युवती अपनी मां, बहन और •ााई के साथ पहुंची। 9 जून को नागरिक अस्पताल छावनी में जांच के दौरान चिकित्सकों ने युवती की जांच तो टीबी बीमारी होने की पुष्टि हुई। इस पर नारगरिक अस्पताल छावनी में उसका सैंपल हुआ और कोरोना वायरस के लक्षण को देखते हुए एम्बुलेंस से उसे मुलाना मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में •ार्ती कर दिया। जहां उसकी 9 जून की रात मौत हो गई।
4 चौथी मौत: कोरोना से जिले में चौथी मौत हुई है। कैंट के हाउसिंग बोर्ड निवासी महिला ने मुलाना के एमएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार महिला पहले आॅक्सीजन पर थी। हालत खराब होने पर उसे बाइपेप से आॅक्सीजन दी जा रही थी। पहले महिला की हालत सुधरी थी लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर मंजू बाला ने दम तोड़ दिया। वह शुगर और बीपी की मरीज थी।
5 वीं मौत
कैंट की एक बुर्जुग महिला करीब 87 साल की महिला ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। महिला के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि मौत के बाद हुई। सीएमओं का कहना है कि महिला को सांस लेने में परेशानी हुई और कई अस्पतालों के बाद पंचकुला ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई।
6 वी मौत
कैंट के पालम विहार की रहने वाली 100 साल की बुर्जुग महिला बीमार थी। उनको अस्पताल ले जाया गया और उनकी मौत हो गई। डाक्टरों ने उनकी मृत्यु के बाद सैपल लिया था, जो कि पाजीटिव आया। इस तरह से अंबाला में यह कोरोना संक्रमित मरीज की छठी मौत हुई है।
7 वीं मौत
स्वास्थ्य वि•ााग के अनुसार, बलदेव नगर निवासी की मौत के बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। मृतक का शहर के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

8 वीं मौत
शहजादपुर : जान गंवाने वाला बुजुर्ग कैंसर का मरीज था। कुछ दिन पहले इनके घर में शादी थी। सीएमओ के अनुसार बुजुर्ग का लीवर खराब हो चुका था और आंतों में कैंसर था। इनको इलाज के लिए पहले नारायणगढ़ अस्पताल फिर सेक्टर 32 चंडीगढ़ •ोजा गया था। वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बीच इनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जो पाजिटिव आया है।

युवक की मौत हो गई है। उसके खून में धक्के जम रहे थे। इस बात की जांच की जा रही है कि किस तरह से युवक की मौत हुई। वह कोरोना पीडिृत था और मुलाना मेडिकल कालेज में उपचाराधीन था। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला