जोधपुर में ईद के त्यौहार पर भड़की हिंसा में 97 उपद्रवी गिरफ्तार

0
398
97 miscreants arrested in violence

आज समाज डिजिटल,जोधपुरः

राजस्थान राज्य के जोधपुर में ईद के त्यौहार पर भड़की हिंसा पर सियासत बहुत ही तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने भगवा झंडा हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। बहरहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 इलाकों में कर्फ्यू लगाया है। साथ ही इंटरनेट की सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।

जोधपुर में 2 मई की देर रात झंडे-लाउडस्पीकर को लेकर फैली हिंसा के मामले में पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक 97 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। वहीं हिंसा के बाद संभागीय आयुक्त ने पूरे जोधपुर जिले (जोधपुर आयुक्तालय सहित) में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

पाकिस्तान का झंडा लगाने की अफवाह से बिगड़ा माहौल

जोधपुर के जालोरी गेट पर 2 दिन पहले परशुराम जयंती पर भगवा झंडा लगा था। 2 मई की शाम प्रशासन की मीटिंग में तय हुआ कि 3 मई को ईद है और इसलिए यहां हर साल की तरह ईद मनाने दी जाए। ईद पर मुसलमान समुदाय के लोग हर साल की तरह झंडा और लाउडस्पीकर लगाएंगे। यह अनुमति एक दिन के लिए थी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और नगर निगम ने भी इस बात की सहमति जताई थी।

2 मई की रात को शहर में अफवाह फैल गई की पाकिस्तान के झंडे लग गए हैं। रात 12 बजे 2 निजी चौनल के पत्रकारों ने शहर की मेयर विनीता सेठ और बीजेपी के नेताओं को फोन किए कि स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति का चेहरा समुदाय विशेष के लोगों ने काले टेप से पैक कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईद के झंडे उखाड़ दिए

97 miscreants arrested in violence

बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के लोग मौके पर पहुंचे और ईद के झंडे उखाड़ दिए, लाउडस्पीकर उतार दिए। यह वीडियो मुस्लिमों में वायरल हुआ तो रात एक बजे बड़ी संख्या में जालौरी गेट पहुंचे और पथराव हुआ। रात 1 से 2 बजे तक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किए और आंसू गैस के गोले छोड़े बरसाए।

प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी नेताओं और समुदाय विशेष के लोगों के मध्य सुलह करवाई और उस समय तय किया गया कि सुबह की नमाज शांति से होगी। सुबह साढ़े 8 बजे लोग ईद की नमाज़ पढ़ने आए तो वहां भगवा झंडा लगा था जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। साढ़े 8 बजे युवकों ने पथराव कर कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। प्रशासन ने भगवा झंडा हटाकर तिरंगा लगा दिया।

10 थानाक्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू

97 miscreants arrested in violence

इधर तनाव के बीच सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। मुस्लिम इलाकों में दोपहर तक प्रदर्शन चलते रहे। जानबूझकर ईद खराब करने व मनाने से रोके जाने की बातें फल गई। दिन में 2 बजे मुस्लिम बाहुल्य 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया।

सीएम ने स्थगित किए जन्मदिन के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर हिंसा के बाद अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर दिए। सीएम ने डीजीपी समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी हर कदम उठाने के निर्देश दिए।

गहलोत ने प्रदेश के गृह मंत्री के साथ ही जोधपुर के प्रभारी मंत्री को हेलिकॉप्टर से वहां जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने, तनाव समाप्त करने की अपली की। उन्होंने कहा कि यह तनाव-हिंसा का माहौल हित में नहीं है। एंटी-सोशल एलिमेंट से सख्ती से निपटा जाएगा।

 

 ये भी पढ़ें :  जिला बार एसोसिएशन द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती मनाई Lord Parshuram Jayanti

 ये भी पढ़ें :  बिजली-पानी के लिए नारनौल में 4 को प्रदर्शन Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water

Connect With Us: Twitter Facebook