संजीव कौशिक, रोहतक:
शहर के राजेंद्र नगर की एक शिक्षिका से एप डाउनलोड करवाकर किसी ने ऑनलाइन साढ़े 97 हजार रुपये ठग लिए। इस संबंध में साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर निवासी प्रमिला देवी ने दी शिकायत में बताया कि वह शिक्षक के तौर पर कार्यरत है।
साढ़े 97 हजार रुपये की ठग
आठ सितंबर को उसके पास फोन आया। युवक ने कहा कि वह एसबीआई से दीपक बोल रहा है। आपके क्रेडिट कार्ड पर मेडिकल इंश्योरेंस हुआ है। उसकी 8 हजार 994 रुपये किश्त है, जिसे जमा कराने की आज आखिरी तिथि है। आरोपी ने उसे क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने के लिए कहा। उसने एप डाउनलोड कर ली। इसके बाद आरोपी ने उसके क्रेडिट कार्ड की फोटो कॉपी मांगी। उसने मना किया तो आरोपी ने कहा कि, आप अपने फोन पर ही मैसेज भेज लो। जैसे ही उसने ऐसा किया जैसे ही उसने कार्ड व कोड अपने ही मोबाइल पर भेजे तो उसके खाते से 65 हजार रुपये कट गए। इस तरह आरोपी उससे साढ़े 97 हजार रुपये की ठग लिए।
ये भी पढ़ें : सनातन धर्म मंदिर में संक्रांति पर लंगर
ये भी पढ़ें : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिला सचिवालय पर प्रदर्शन 28 को
ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी वर्कर्स लोगों के बीच जाकर खोले भाजपा की पोल : अनुराग ढांडा
ये भी पढ़ें : संक्रांति पर्व पर सजा दीवान, बरताया अटूट लंगर
Connect With Us: Twitter Facebook