गगन बावा, गुरदासपुर :
देशभर में शुक्रवार को सीबीएसई की ओर से 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसमें टीसी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर से स्कूल के शीर्ष पर रहने की परंपरा को कायम रखते हुए जिले भर में बाजी मारी है। स्कूल की छात्रा वानिका अरोड़ा ने विज्ञान में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा स्कूल के छात्र अभिषेक बड़याल और दलजीत सिंह ने क्रमश: 93.2 व 92. 8 फीसदी अंक लेकर स्कूल में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में जसमन कौर ने 92. 2, हरबीर सिंह ने 91.8, खुशदीप कौर ने 89. 4 प्राची गुप्ता ने 89. 2, अदिति ने 88.8, विपन प्रीत कौर ने 88.6 मानसी ने 86 और सहजदीप कौर ने 86 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के 60 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किए। इस शुभ मौके पर स्कूल के चेयरमैन रविंद्र शर्मा ने समूह स्टाफ, अभिभावकों और बच्चों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की और अपना आशीर्वाद दिया।