95th Academy Awards : आस्कर में धमाल मचाएंगी ‘आरआरआर’ और ‘छेलो शो’, शॉर्टलिस्ट में शामिल

0
631
95th Academy Awards 
आस्कर में धमाल मचाएंगी 'आरआरआर' और 'छेलो शो', शॉर्टलिस्ट में शामिल

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (95th Academy Awards ): आस्कर में इस बार भी भारतीय फिल्म उद्योग का नाम चमकेगा। दरअसल 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और इस लिस्ट में दो भारतीय फिल्में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। सूची में कई कैटेगरी की फिल्में शामिल हैं। लिस्ट में शामिल दो भारतीय फिल्मों में ‘आरआरआर’ और गुजराती डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘छेलो शो’ हैं। इसी के साथ सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी की बाकी फिल्मों में ‘द क्विट गर्ल’, ‘द ब्लू काफ्तान’ ‘अर्जेंटीना 1985’ व अन्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें –The Archies Wrapup Party : सुहाना खान के किलर लुक ने ढाया कहर, पोज पर फिदा हुए फैंस

सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाते हैं अकादमी पुरस्कार

बता दें कि अकादमी पुरस्कार सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाते हैं। द एकेडमी आफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने हाल ही में 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए फिल्मों के नामों की घोषणा की है। 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों में डॉक्यूमेंट्री और इंटरनेशनल फीचर, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट व ओरिजनल स्कोर शामिल हैं।

10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों में भी भारत का बोलबाला

‘छेलो शो’ को आस्कर के लिए भारत की तरफ से चुनी गई एंट्री के रूप में देखकर भारतीय फिल्म दर्शकों की खुशी का जहां ठिकाना नहीं था, वहीं अब द एकेडमी आफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा साझा की गई 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों में भी भारतीय फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। ‘छेलो शो’ को लिस्ट में ‘अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म’ श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके साथ ही एसएस राजामौली निर्देशित इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही ‘आरआरआर’ को उसके गाने ‘नातू नातु’ के लिए संगीत कैटेगरी में शामिल किया गया है।

बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में इन गानों को भी मिली जगह

जहां तक ‘आरआरआर’ के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी की बात है तो 81 ट्यून्स में से 15 गानों को चुना गया है। अन्य गानों में ‘अवतार: द वे आॅफ वॉटर’ का ‘नथिंग इज लॉस्ट’, ‘ब्लैंक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ का ‘लिफ्ट मी अप’, ‘टॉप गन: मेवरिक’ का ‘होल्ड माई हैंड’ और ‘आरआरआर’ से ‘नातू नातु’ शामिल हैं। पहली बार पाकिस्तान की किसी फिल्म को आॅस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस श्रेणी में ‘जॉयलैंड’ पाकिस्तान की एंट्री है।

यह भी पढ़ें –  ‘Avatar The Way Of Water’ : हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ ने भारत में पहले दिन की बंपर कमाई

दक्षिण भारतीय इस फिल्म का जलवा भी देखने को मिल सकता है

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के साथ ही इस बार आस्कर्स में एक और दक्षिण भारतीय फिल्म का जलवा भी देखने को मिल सकता है। यह फिल्म ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित, लिखित और अभिनीत फिल्म ‘कांतारा’ है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को भी 2023 अकादमी पुरस्कारों के लिए भेजा गया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में होम्बले प्रोडक्शंस के संस्थापक विजय किरागंदुर ने इसकी पुष्टि कर कहा कि वह इसे लेकर काफी पॉजिटिव हैं।

जानिए नॉमिनेशन वोटिंग व आस्कर कार्यक्रम की डेट

आस्कर के लिए नॉमिनेशन वोटिंग 12 से 17 जनवरी तक होगी। नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। 95वां आस्कर 12 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा।

यह भी पढ़ें – Besharam Rang Controversy Update: ‘बेशर्म रंग’ पर लोगों की नाराजगी के बावजूद दीपिका का यह अंदाज हैरान करने वाला

Connect With Us: Twitter Facebook