डॉ. पीयूष कुमार बने पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन सलाहकार बोर्ड के सदस्य 92nd Birth Anniversary Of Pandit Jasraj

0
679
92nd Birth Anniversary Of Pandit Jasraj
92nd Birth Anniversary Of Pandit Jasraj

92nd Birth Anniversary Of Pandit Jasraj

प्रवीण वालिया, करनाल:

 92nd Birth Anniversary Of Pandit Jasraj : संगीत मार्तंड पद्म विभूषण पंडित जसराज जी की 92वीं जयंती के अवसर पर विगत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन का शुभारंभ किया जिसमें उन्होंने संगीत एवं कला के क्षेत्र में पंडित जसराज जी के अवदान को रेखांकित करते हुए फाउंडेशन के भारतीय कला एवं संस्कृति की विरासतों के उन्नयन में विशिष्ट योगदान के लिए शुभकामनाएँ भी प्रकट की। (92nd Birth Anniversary Of Pandit Jasraj) करनाल के जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. पीयूष कुमार को इस फाउंडेशन के सलाहकार बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है।

फतेहाबाद के रहे वाले हैं डा. पीयूष

डा. पीयूष कुमार ने बताया कि पंडित जसराज जी मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गाँव पीली मंदौरी से संबंध रखते थे और करनाल से उनका गहरा जुड़ाव रहा है। (92nd Birth Anniversary Of Pandit Jasraj) डॉ. कुमार द्वारा संचालित संस्था हरियाणा ललित कला संस्थान द्वारा कला के क्षेत्र में हरियाणावासी प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिवर्ष दो लाख रुपये का ‘पंडित जसराज सम्मान’ प्रदान किया जाता रहा है जिसे प्रदान करने के लिए कई बार स्वयं पंडित जसराज जी भी करनाल पधारे हैं। डॉ. पियूष इससे पूर्व दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक और स्पिक-मैके के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में वे राजकीय महिला महाविद्यालय, बस्ताड़ा में प्राचार्य-कम-जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।