कैथल : 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कशिश ठाकुर को किया सम्मानित

0
393
student
student

मनोज वर्मा, कैथल:
गुहला के गाँव उरलाना में शिक्षा विभाग के शिक्षकों व रेडक्रॉस काउंसलरों द्वारा सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 92 प्रतशित अंक हासिल करने वाली  छात्रा कशिश ठाकुर को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य शिक्षक लखविंदर सिंह ने कहा कि ऐसी बेटियां ही परिवार ,समाज और देश का नाम रोशन करती हैं। मुझे विश्वास है कि यह बेटी जीवन में अपनी मेहनत के बूते पर आगे बढ़ती रहेगी। इस दौरान काउंसलर गुरदीप सिंह ने छात्र और छात्राओं को जीवन में आगे बढऩे के टिप्स भी दिए कि अनुशासित जीवन और कड़ी मेहनत के बल पर ही आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने छात्रा के परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर और अभिभावकों की भी तारीफ की। छात्रा कशिश ठाकुर ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  मेरा लक्ष्य आईएएस ऑफिसर बनना है। जिसके लिए मैं दिन रात मेहनत कर रही हूं। मैं चाहती हूँ कि मेरे पढऩे वाले सभी बहन और भाई अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके ही शिक्षा ग्रहण करें । कोई भी बच्चा बिना प्रिंसिपल, स्कूल टीचर और अभिभावकों की मदद से आगे नहीं बढ़ सकता है। यह बच्चे की क्षमता पर निर्भर करता है कि, कितना समय पढ़ाई की जाए और कैसे की जाए।
बाक्स
इस दौरान काउंसलर शीशपाल सैर,सुदामा उरलाना, मास्टर सुरजीत राम खरकां, मास्टर नवीन कुमार ,मनजीत सिंह पोलड़,सुरेन्द्र बिठमड़ा, संग्राम ठाकुर,स्नेह, मंजू ठाकुर व लखविंदर सिंह मौजूद रहे।