91 Students From Haryana Returned To India From Ukraine हरियाणा के 91 छात्र यूक्रेन से सकुशल लौटे भारत

0
684
91 Students From Haryana Returned To India From Ukraine

91 Students From Haryana Returned To India From Ukraine

पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का किया धन्यवाद
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत अब तक 1156 नागरिकों को स्वदेश लाया गया है। अब तक हरियाणा के 91 छात्र भी सकुशल देश लाए गए हैं। यूक्रेन से वापस लाए गए छात्रों ने अपनी सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने उन्हें हर प्रकार की मदद पहुंचाई है।

91 Students From Haryana Returned To India From Ukraine

इस बीच यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों को भी वहां से निकाला जा रहा है। आज भी बुडापेस्ट (हंगरी) से छठी फ्लाइट ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत उड़ान भरी है, जिसमें 240 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 26 फरवरी से ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत अब तक पांच फ्लाइट से 1156 भारतीय नागरिक यूक्रेन से सकुशल वापस लौट चुके हैं। इस छठी फ्लाइट के दिल्ली पहुंचते ही ये संख्या 1396 हो जाएगी।

91 Students From Haryana Returned To India From Ukraine

नागरिकों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किया गया हेल्प डेस्क भी सराहनीय कार्य कर रहा है। हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग (FCD) के माध्यम से स्थापित किए गए इस हेल्प डेस्क में अब तक 400 से ज्यादा फोन कॉल्स, 800-900 व्हाट्सएप मैसेज और 800 ई-मेल आ चुके हैं। हेल्पलाइन डेस्क पर तैनात अधिकारी लगातार छात्रों तथा विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।

91 Students From Haryana Returned To India From Ukraine

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे घबराएं नहीं, उन्हें हर हाल में भारत पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को सकुशल वापस लाएगी।

91 Students From Haryana Returned To India From Ukraine

Read Also : Work On Water Conservation Started In Haryana जल है तो कल है – जल संचयन की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही हरियाणा सरकार

Read Also : Mahashivratri Celebrated In Banga बंगा में महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली शोभायात्रा

Connect With Us : Twitter Facebook