सुरेन्द्र दुआ, नूंहः

जिला में गौकसी की बढ़ती वारदात और यहां बिगड़ता भाईचारा को बनाने के लिए जिला पुलिस कप्तान ने पहल की है और उन्होंने गौकसी प्रभावित गांवों में ग्राम सभाओं से प्रस्ताव पारित कराने व सख्त कार्रवाई के लिए कदम उठा दिये हैं। जिला पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने जानकारी दी कि जिला पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न गावों में गऊ-कशी रोकने के सम्बन्ध में बडा कदम उठाया है।

अपील: किसी भी प्रकार की नहीं होनी चाहिये गऊ-कशी

पुलिस ने जिला नूंह के थानों में से ऐसे 90 गावों को चिन्हित किया है, जहां गऊ-कशी होने की घटनायें / शिकायतें आती हैं । जिनमें गऊ-कशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं के गांव से सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी से सम्पर्क करके सभी ग्राम सभाओं से अपील की गई है कि आप सभी गऊ-कशी पर अंकुश लगाने के लिये अपने -अपने गावों में प्रस्ताव पारित कराये कि गांव में किसी भी प्रकार की गऊ-कशी नहीं होनी चाहिये।

गऊ-कशी करने वाले का सामाजिक बहिष्कार कर लगाया जाएगा जुर्माना

यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा गऊ-कशी की गई तो उसका सामाजिक बहिष्कार करके जुर्माना लगाया जायेगा तथा उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन को सूचना देकर कानूनी कार्यवाही भी कराई जायेगी। इस सम्बन्ध में आज थाना फिरोजपुर झिरका के गांव रावली, कोलगांव, पाटखोरी, दोहा व सिधरावट में प्रस्ताव पास किया गया , आने वाले कुछ दिनों में अन्य सभी गांवों में भी प्रस्ताव पास हो जायेंगे।

चिन्हित गांवों में होगी पुलिस पैट्रोलिंग

पुलिस द्वारा जिन गांवों को चिन्हित किया गया है उनमें प्रतिदिन निर्धारित समयानुसार पुलिस पैट्रोलिंग की जायेगी । इसके लिये पुलिस की कई टीमों को तैयार किया गया है । इन सभी टीमों का एक कार्यक्रम बनाया गया है, ये टीमें उन गावों में जहां गऊ-कशी की आशंका जताई जा रही है जाकर टैकिंग व पुलिस पैट्रोलिंग करेंगी । सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है । लोगों ने कहा है कि निश्चित ही पुलिस का यह कदम निर्णायक है।

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook