करनाल : 9 साल की बच्ची से रेप के बाद नृशंस हत्या बेहद शर्मनाक : रमेश सैनी

0
398
Ramesh Saini
Ramesh Saini

प्रवीण वालिया, करनाल :
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्प संख्यक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी ने दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ कथित रेप के बाद नृशंश हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि देश में रेप की घटनाएं अभी थमी नहीं हैं। अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्हें किसी का भी खौफ नहीं रहा। कानून व्यवस्था भी दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। बच्चियों के साथ रेप की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है। सैनी ने कहा कि मोदी सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में विफल रही है। देश की राजधानी में इस घटना ने केद्र सरकार की संवेदशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं लेकिन वह बेटियों को सम्मान और सुरक्षा दिलवाने में विफल रहे हैं। रमेश सैनी ने कहा कि हाथरस में युवती के साथ रेप व उसकी हत्या की आग शांत नहीं हुई थी कि दिल्ली की इस घटना ने सरकार की संवेदनशीलता को उजागर कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव जीतने के लिए पिछड़ों अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यकों को गले लगाते हैं। चुनाव जीतने के बाद वह इनको भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली में कानून व्यवस्था लागू करने में विफल रही है। सरकार को इस मामले में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा उनका संगठन बालिका को न्याय दिलाने में पूरी तरह से संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस धटना के लिए जिम्मेदार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें अंजाम तक पहुंचाएं।
फोटो कैपशन:4 केएनएल-20