Indian Railways : भारतीय रेलवे का एक विशाल नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। इस नेटवर्क की गिनती दुनिया के विशालतम रेल नेटवर्कों में की जाती है। यह देश के सीमांत इलाकों को बड़े-बड़े महानगरों से जोड़ने का काम करता है। भारतीय रेलवे द्वारा देश में हजारों ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। आप में से अधिकतर लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। वहीं क्या कभी आपने इस सवाल पर गौर किया है कि देश की सबसे लंबी दूरी तक सफर करने वाली ट्रेन कौन सी है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि देश की सबसे लंबी दूरी तक सफर करने वाली यह ट्रेन असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल व तमिलनाडु सहित 9 राज्यों से होकर गुजरती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में विस्तार से –

Indian Railways : 9 राज्य और 4189 किमी का सफर, देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन का पूरा रूट जानिएस्टेशनों पर स्टॉपेज लेकर करती है 9 राज्यों का सफर, ये है देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन
भारत की सबसे लंबी दूरी तक सफर करने वाली इस ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है। यह ट्रेन कुल 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस ट्रेन की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर की गई थी।
विवेक एक्सप्रेस असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक चलती है। इस ट्रेन को अपना पूरा सफर तय करने में करीब 75 घंटों का समय लगता है। अपनी यात्रा के समय यह ट्रेन करीब 59 स्टेशनों पर रुकती है।
Indian Railways : 9 राज्य और 4189 किमी का सफर, देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन का पूरा रूट जानिएस्टेशनों पर स्टॉपेज लेकर करती है 9 राज्यों का सफर, ये है देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन
विवेक एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन (मंगलवार, शनिवार) चलती है। डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 15905/15906 है। इस ट्रेन में कोचों की संख्या कुल 19 हैं। इसमें 3 एसी, 6 जनरल कोच और 9 स्लीपर क्लास हैं। इसके अलावा ट्रेन में पैंट्री कार भी है।
यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से शाम 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होती है। इसके बाद करीब 74 घंटे 35 मिनट का सफर तय करने के बाद विवेक एक्सप्रेस रात 10 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है।