Faridabad News: बेहतरीन कार्य करने पर 9 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

0
105
बेहतरीन कार्य करने पर 9 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
Faridabad News: बेहतरीन कार्य करने पर 9 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

प्रशंसा पत्र देकर की हौंसला-अफजाई
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह ने 9 पुलिसकर्मियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया है। जिसमें महिला थाना एनआईटी प्रबंधक इंस्पेक्टर सुनिता सहित प्रभारी, पुलिस चौकी सेक्टर-46, पुलिस चौकी अंखीर व अन्य छह पुलिस कर्मियों के नाम शामिल है। पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना प्रबंधक की देखरेख में पिछले एक माह में 19 अभियोगों को सुलझाते हुए 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी, पुलिस चौकी सेक्टर-46 सब इंस्पेक्टर धर्मपाल, पुलिस चौकी अंखीर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जगबीर, प्रदीप, गिर्राज, दीपक व समी मोहम्मद की टीम ने 12 अक्टूबर को लापता हुए अवनीश कुमार पुत्र शिव पलटन सिंह निवासी गांव रोहिल्ला फरुर्खाबाद उत्तर प्रदेश हाल मेजर कॉलोनी मेवला महाराजपुर की तलाश करते हुए आरोपी आमिर खान उर्फ सोनू को काबू किया। आरोपी द्वारा अवनीश की हत्या करके शव को सेक्टर-31 में एसआरएस मॉल के पास निमार्णाधीन बिल्डिंग में डाल दिया था। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है।

किया सराहनीय कार्य

नरेश कुमार ने गुप्त सूत्रों के माध्यम से आरोपी चंदन कुमार को एसजीएम नगर एरिया से गिरफ्तार कराकर 1.016 किलो ग्राम गांजा बरामद कराया गया है। जफरुदीन ने थाना डबुआ मे करीब 46 मुकदमों की केस प्रॉपटी का अदालत से निपटारा कराकर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस उपायुक्त एनआईटी द्वारा उपरोक्त पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर उनकी होंसला अफजाई की गई है।

यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा